रिपोर्ट : राहुल बहल
पुलिस चौकी डाकपत्थर के पास जीवनगढ रोड पर बे मौसम मूसलाधार बारिश के बाद सड़क पर भारी जलभराव हो गया जिससे स्थानीय लोगों की दुकानों और मकानों में भी बारिश का पानी घुस गया इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों एवं पैदल राहगीरों को यहाँ खासा परेशान होना पड़ा। इस दौरान डाकपत्थर जीवनगढ को जोड़ने वाला ये मुख्य मार्ग किसी नहर की तरह दिखाई दिया। दरअसल यहाँ दोनों और से सड़क ढलान पर है जिसके चलते सड़क पर यहाँ बहुत ज्यादा जल भराव होता है। दरअसल बरसाती पानी निकास के लिये जो नाला सड़क किनारे बना हुआ है वो लंबे समय से चौक है जिसमें भारी गंदगी कूड़ा करकट भरा पड़ा हुआ है जिसके चलते पानी निकास नहीं हुआ और बारिश के दौरान भारी जल भराव यहाँ देखने को मिला सड़क बिल्कुल किसी नहर की तरह दिखाई दी स्थानीय निवासी अधिवक्ता विपिन गोयल ने बताया की आसपास के लोगों को नाला चौक होने की वजह से काफी परेशान होना पड़ता है। बताया कि लंबे समय से नाले में गंदगी का अंबार लगा हुआ है लेकिन संबंध विभाग इसकी सुध नहीं ले रहे हैं।
