रिपोर्ट : राहुल बहल
जौनसार बावर कर रहा पुकार कब सुधरेंगे जजरेट के हालात, कालसी चकराता मोटर मार्ग जजरेट में मलबा आने से हुआ बंद, सुबह से ही सड़क पर फंसे हैं सैकड़ों वाहन, कई सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के भी वाहनों में फंसे होने की संभावना
जौनसार बावर की लाइफ़ लाइन कहे जाने वाला कालसी चकराता मुख्य मोटर मार्ग आमतौर पर बरसात के दिनों में जजरेट पहाड़ी से मलबा आने के कारण बंद होता रहता है लेकिन इस बार तो सर्दियों की हल्की फुल्की बारिश में भी पहाड़ी से भारी मलबा आ गया जिसके कारण ये मार्ग यहाँ बंद हो गया है। ऐसे में दोनों और सैकड़ों वाहन सुबह से ही फंसे हुए हैं लोग अपने अपने वाहनों में ही दुबके पड़े हैं। खबर मिल रही है कि कई कर्मचारी भी अपने कार्यालयों में नहीं पहुँच पाये वहीं सरकारी शिक्षकों के भी इन वाहनों में फंसे होने की संभावना है जबकि बोर्ड परीक्षाएँ चल रही हैं। वहीं PWD सहिया की टीम JCB मशीनें लेकर सड़क खोलने का भरसक प्रयास कर रही है लेकिन बारिश मलबा और पहाड़ी से आ रहे पत्थर राहत कार्य में बाधा डाल रहे हैं।
