रिपोर्ट : राहुल बहल
जी हां जिलाधिकारी सविन बंसल के विशेष प्रयासों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया को अल्ट्रासाउंड मशीन मिल चुकी है। यहाँ अब हफ्ते में दो बार रेडियोलॉजिस्ट बैठेगें।
सुदूरवर्ती क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं एवं मरीज की समस्याओं को देखते हुए डीएम ने सहिया में सुविधा बढ़ाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये थे। सालों से एक अदद अल्ट्रासाउंड मशीन को तरस रहे थे लोग।
डीएम के इस निर्णय से लगभग 180 गांव के 20 हज़ार से अधिक लोग होंगे लाभान्वित।
जिलाधिकारी सविन बंसल के प्रयासों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सहिया में प्रथमबार अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित की जा रही है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया में अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा होने से गर्भवती महिलाओं और मरीजों को जांच की सुविधा मिलेगी।
जिलाधिकारी के कालसी ब्लॉक में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों ने चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं होने से क्षेत्र में गर्भवती महिला एवं मरीज़ों को हो रही समस्या से अवगत कराया था, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम की इस पहल से करीब 180 गांवों की गर्भवती और मरीजों सुविधा मिलेगी।
अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच मशीन भेज दी गई है। आगामी माह फरवरी के प्रथम सप्ताह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया में अल्ट्रासाउंड मशीन कार्य करने लगेगी। उप जिला अस्पताल विकासनगर के रेडियोलॉजिस्ट सप्ताह में दो दिन सीएचसी साहिया में अल्ट्रासाउंड जांच करेंगे।
