रिपोर्ट : राहुल बहल
ज्यादातर मौको पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में सेवाएं देने वाले प्रदीप वर्मा को सेवा का मेवा मिला है, उन्हें हाल ही में मंडल अध्यक्ष कालसी बनाया गया है, तब से ये भाई खासी चर्चाओं में हैं, और अब जब बतौर मंडल अध्यक्ष इनका कालसी क्षेत्र में स्वागत सम्मान हुआ तो जरा देखिये क्या खूब जलवा इनका देखने को मिला है।
वैसे जौनसार बावर में स्वागत सम्मान तो बहुत हुए लेकिन इस स्तर पर ऐसा सम्मान शायद ही कभी देखने को मिला हो, नज़रा कुछ ऐसा था जैसे कोई केंद्रीय मंत्री आ गया हो, हालांकि चकराता विधानसभा सीट के अन्य बड़े भाजपा नेता भी इन तस्वीरों में दिख रहे हैं और सबका अपना अलग रूतबा भी है लेकिन बहरहाल तो भौकाल प्रदीप वर्मा का ही देखने को मिल रहा है। वैसे भाजपा का दूसरा गुट इस दौरान पता नहीं कहां रहा होगा।
