रिपोर्ट : राहुल बहल
बरोटीवाला में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों के गहनों और नगदी पर हाथ साफ कर दिया है। मौके पर पहुँची विकासनगर कोतवाली पुलिस घटना की जाँच पड़ताल में जुट चुकी है।
दरअसल बरोटीवाला गाँव में रहने वाले वीरेंद्र मांगे अपने परिवार के साथ सेलाकुई स्थित खाटू श्याम मंदिर में एक कार्यक्रम में शामिल होने गये थे, दोपहर बाद जब वह घर लौटे तो घर का नज़ारा देख कर उनके होश फाख्ता हो गये। घर पर लगे ताले टूटे पड़े थे, घर का सामान बिखरा पड़ा था, चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला और अलमारी में रखे लाखों के गहने और लगभग तीन लाख पचास हजार रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिया था। पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी आस पड़ोस के लोगों को दी साथ ही पुलिस को भी घटना से अवगत कराया गया। मौके पर पहुँची विकासनगर कोतवाली पुलिस ने घटना की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं मामले में पीड़ित वीरेंद्र मांगे ने बताया कि हाल ही में उन्होंने जिला उद्योग से चार लाख पचास हज़ार का लोन पास कराया था जिसमें से लगभग तीन लाख पचास हजार रुपये घर पर ही थे जो कि अब चोरी हो चुके हैं जिसके चलते उनका दोहरा नुकसान हो गया।
