रिपोर्ट : राहुल बहल
आज प्रशासन के सुस्त रवैये का बड़ा उदाहरण तब देखने को मिला जब प्रशासन द्वारा अवैध खनन में सीज की गई एक पोकलेन मशीन को चोर उड़ा ले गये या यूं कहे कि अपराधी सिस्टम को ठेंगा दिखा गये बात एक ही है, बहरहाल बड़ा फेलियर तहसील प्रशासन कालसी की ओर से देखने को मिला है।
दरअसल हाल ही में कालसी में तहसील कालसी एवं खनिज विभाग की टीम ने गलत तरीके से यमुना नदी में संचालित हो रहे खनन पट्टे पर कार्यवाई के दौरान दो पोकलेन मशीनों एवं दो टमटम को सीज किया था, कार्यवाई के बाद उक्त दोनों पोकलेन मशीनों को भारी लापरवाही बरतते हुए नदी किनारे ही औपचारिक देखरेख में खुले में खड़ा किया गया था।
लेकिन अब वहाँ से एक पोकलेन मशीन गायब हो गई है मतलब कोई अज्ञात व्यक्ति मशीन से सील हटाकर उक्त मशीन को लेकर रफू चक्कर हो गया। सूत्रों की मानें तो मशीन हरियाणा पहुँच गई है मशीन वहीं से किराये पर लाई गई थी।
अब पूरे मामले में जिम्मेदारो पर सवाल उठना लाजिमी है। वैसे पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारीयों को हो चुकी है क्या एक्शन अब देखने को मिलेगा ये देखने वाली बात होगी। वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख कालसी रितेश असवाल ने क्या कुछ कहा जरूर सुनें।
