रिपोर्ट : राहुल बहल
विकासनगर में चौहड़पुर रेंज से बड़ी खबर, होरावाला के जंगल में लगभग ढाई साल की मादा गुलदार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, घटना से वन महकमे में मचा हड़कंप, मरने से पहले गुलदार ने एक बकरी पालक पर भी किया था हमला, घायल व्यक्ति को अस्पताल में कराया गया भर्ती, गुलदार के शरीर पर नहीं मिले किसी चोट के निशान, गुलदार के दांत और नाखून भी पूरी तरह से सुरक्षित, मौके पर पहुँचे DFO कालसी, गुलदार का मौके पर ही कराया जा रहा पोस्टमार्टम, शेडयुल 1 के जानवर की मौत पर उठ रहे सवाल, घटना की हो रही विस्तृत जाँच
