रिपोर्ट : राहुल बहल
संघ विचारधारा के परिवार से आने वाले लोग भी अगर संस्कृत के सामान्य से श्लोक का सही तरीके से संबोधन ना कर पायें तो सवाल उठना लाजिमी है। वैसे भाजपा के इन मंत्री जी ने भी कसम खा रखी है कि कुछ ना कुछ कबाड़ तो करते ही रहेंगे, धन्य हो मंत्री जी। बहरहाल वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
