रिपोर्ट : राहुल बहल
सेलाकुई में हुई मर्डर मिस्ट्री का हुआ खुलासा, घायल युवक के सर पर डंडे से वार करने के बाद छत से दिया गया था धक्का, आरोपी गिरफ्तार
सेलाकुई क्षेत्र में हुई ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का देहरादून पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। SSP देहरादून के नेतृत्व में दून पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी को कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए सुलझाया दिया है। सेलाकुई क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक घायल युवक कुछ दिन पहले मिला था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। दरअसल आरोपी अभियुक्त घटना के बाद घायल युवक को हरिपुर रोशन फार्मा के पास छोड़ कर फरार हो गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु संधिक्त प्रतीत होने पर घटना के हर पहलू की विस्तृत जांच की गई तथा घटना में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। 14 फरवरी 2025 को मृतक युवक मोहित पाल के परिजनों ने सेलाकुई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनके बेटे को किसी ने जान से मारने की नीयत से हमला कर गंभीर घायल कर दिया है मृतक के सिर पर वार किया गया था। पुलिस ने जाँच पड़ताल करते हुए संदिग्ध प्रतीत होने पर विजय उर्फ नीतू को हरिपुर से हिरासत में लिया जिससे सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने अपना जुर्म कबूल किया उसने बताया की दोनों नशा कर रहे थे इसी दौरान दोनों की कहासुनी हो गई और उसने मृतक मोहित के सर पर डंडे से वार कर दिये जिसके बाद उसे छत से नीचे धक्का दे दिया और फिर फरार हो गया आरोपी सेलाकुई के हरिपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।
