रिपोर्ट : राहुल बहल
और नवीन ठाकुर ने ले ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ…
“जयपुर में आयोजित राष्ट्र सेवा का संकल्प कार्यक्रम में देवभूमि उत्तराखण्ड का नवीन ठाकुर ने किया प्रतिनिधित्व”
जयपुर में ‘विकसित भारत संकल्प संस्थान’ द्वारा आयोजित भव्य ‘विकसित भारत संसद – 2026’ में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करते हुए भाजपा नेता नवीन ठाकुर इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जहाँ नवीन ठाकुर ने ‘कैबिनेट मंत्री’ के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली।
उन्होंने बताया कि राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखने का यह संकल्प, मुझे देश सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। यह अनुभव न केवल गौरवपूर्ण है, बल्कि विकसित भारत के निर्माण में हम युवाओं की जिम्मेदारी का अहसास भी कराता है।