रिपोर्ट : राहुल बहल
अब डाकपत्थर में हो गई गौकशी की सनसनीखेज वारदात, घटना से फिर मचा हड़कंप प्रशासन के फूले हाथ पांव, पिछले मामले को अभी 48 घंटे भी नहीं हुए पूरे कि अब डाकपत्थर से सामने आया गौकशी का नया मामला, डाकपत्थर में शक्ति नहर किनारे पड़ा मिला गौवंश का कटा हुआ सर, सूचना मिलते ही भड़क उठे हिंदू संगठन विकासनगर यात्रिक चौक पर लगाया जाम, गुस्साए लोगों ने गौवंश के अवशेष को सड़क पर रखकर किया हंगामा, DM को मौके पर बुलाने की की जा रही मांग, मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद, तहसीलदार विकासनगर और CO विकासनगर भी मौके पर मौजूद, हिंदू संगठनों का आरोप नित्य नये कांड करके सिस्टम को खुली चुनौती दे रहे गौवंश के हत्यारे, आज सुबह ही एक गौ हत्यारे का पुलिस ने किया था हाॅफ एनकाउंटर उससे पहले आठ अन्य आरोपीयों को पहुँचाया गया था जेल
