रिपोर्ट : राहुल बहल
बैसाखी के शुभ अवसर पर विकासनगर की प्राचीन धार्मिक धरोहर गंगभेवा बावड़ी में परंपरागत बैसाखी मेले की शुरूआत हो चुकी है। जिसके लिये पूरा बावड़ी परिसर सज चुका है। पाँच दिवसीय इस मेले में विशेष रूप से मिट्टी के बर्तन, लोहे के बर्तन व अन्य हाथ से बना सामान एवं लकड़ी और बांस से बने सामान की खरीददारी करने लोग दूर दूर से पहुँचते हैं। साथ ही लोग यहाँ स्थित गौतम ऋषि की तपस्थली गंगा कुंड जिसे बावड़ी कहा जाता है उसमें डुबकी लगाकर धर्म लाभ कमाते हैं। मंदिर समिति के सदस्यों के साथ विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने बावड़ी मेले का विधिवत शुभारंभ किया उन्होंने बैसाखी पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि हम यहाँ पर्यटन और तीर्थाटन को बढ़ाने की दिशा में भी कार्य कर रहे हैं।
