रिपोर्ट : राहुल बहल
हरबर्टपुर में गौवंश की तस्करी की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा ट्रक, ट्रक में लदे थे 16 भैंसे और एक गौवंश, सभी पशुओं को ट्रक में भरकर हरबर्टपुर आसन नदी स्थित वन गुर्जर डेरे से उत्तरकाशी लेकर जा रहे वन गुर्जर, हिंदू संगठन के सदस्यों ने पशु तस्करी एवं पशु क्रूरता को लेकर किया हंगामा, शांति व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक को किया सीज, पुलिस ने अपनी निगरानी में सभी पशुओं को पुनः वन गुर्जरो के डेरे तक पहुँचाया
SSP अजय सिंह बोले ट्रक चौकी पर खड़ा करवा दिया है, जो लेकर आये वो सब लोग चले गए है, तहरीर मांगी थी, किसी ने नहीं दी है… Police की तरफ से पशु क्रूरता का केस लिखा जा रहा है
