रिपोर्ट : राहुल बहल
महाशिवरात्रि के विशेष अवसर पर संस्कार भारती एवं सक्षम कर्म योग समिति के सहयोग से सत्ताईसवी शिव मानस पूजा का गंग भेवा बावड़ी भीमावाला में आयोजन किया गया।
जहाँ अलग-अलग राज्यों से आये तमाम शिव भक्तों ने इस पूजा में प्रतिभाग कर शिव मंत्रो की विधि विधान से साधना की। इस दौरान इस शिव पूजन का महत्व बताते हुए आचार्य आशीष कुमार जी ने बताया कि सनातन का एक बहुत बड़ा भाग साधना एवं आंतरिक जागृति का है, जिसे करने से आंतरिक साधना, मंत्र साधना एवं आध्यात्म जागृति की प्राप्ति की जाती है। इसी क्रम में हम शिव मानस पूजा कर पुण्य लाभ अर्जित करने कि चेष्टा करते हैं। इस दौरान उनके द्वारा सभी भक्तों को रुद्राक्ष भी वितरित किये गये।
