रिपोर्ट : राहुल बहल
*11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब/ 02 पेटी वियर तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार*
………………………………………………………………………
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशन में जनपद मे अवैध नशे के विरुद्ध अभियान गतिमान है जिसमें अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम व धरपकड एंव सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में चैकिंग हेतु विशेष अभियान चलाया गया।
उपरोक्त क्रम में दिनांक 24/03/2025 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा कोतवाली विकासनगर क्षेत्र मे अलग- अलग पुलिस टीमे बना कर क्षेत्र मे चैकिंग हेतु अलग- अलग चयनित स्थानो पर रवाना किया गया था !
गठित पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान डाकपत्थर तिराहा विकासनगर के पास से अभियुक्त दीवान दास पुत्र श्री तुलसीराम निवासी ग्राम खुन्ना थाना कालसी जनपद देहरादून उम्र 50 वर्ष को वाहन संख्या UK07AR-5079 बोलेरो में परिवहन की जा रही 11पेटी ROYAL STAG अवैध अंग्रेजी शराब एवं 02 पेटी वियर Medusa के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर में अन्तर्गत धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
01- दीवान दास पुत्र श्री तुलसीराम निवासी ग्राम खुन्ना थाना कालसी जनपद देहरादून उम्र 50 वर्ष
*बरामदगी माल*
01-11 पेटी ROYAL STAG अवैध अंग्रेजी शराब
02-02 पेटी वियर Medusa
03- वाहन संख्या- UK07AR-5079 बोलेरो
*आपराधिक इतिहासः-*
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीमः*
01- कानि0 731 सौरभ सैनी कोतवाली विकासनगर।
02- कानि0 181 वीर सिंह कोतवाली विकासनगर
