DEHRADUN NEWS

Breaking News : विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के ढकरानी में दिन दहाड़े ताला तोडकर चोरी की घटना कारित करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट : राहुल बहल

विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के ढकरानी में दिन दहाड़े ताला तोडकर चोरी की घटना कारित करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल दिनांक -04/03/2025 की सांय श्री महिपाल सिंह निवासी ढकरानी विकासनगर ने सूचना दी कि मेरे पडोस में श्री आनन्द सिंह के खाली प्लॉट में बने कमरे का दिन में दो लोगों द्वारा ताला तोडकर सामान चोरी कर लिया है। सूचना प्राप्त होने पर शिकायतकर्ता की तहरीर पर थाना विकासनगर में तत्काल अन्तर्गत धारा – 305(ए)/331(3) BNS में अभियोग पंजीकृत कर माल मुल्जिमान की तलाश हेतु चौकी प्रभारी हरबर्टपुर उ0नि0 सनोज कुमार के नेतृत्व मे टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल पर पंहुचकर घटना के सम्बन्ध में जानकारी की गई। माल मुल्जिमान की तलाश हेतु सुरागरसी पतारसी करते हुए सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया एवं मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। जिसके फलस्वरुप घटना का तत्काल सीघ्र सफल अनावरण करते हुये दिनांक -05/03/2025 की रात्रि में घटना में संलिप्त अभियुक्त 1-बबलू पुत्र श्री रतन सिंह निवासी ढकरानी कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 55 वर्ष, 2- विजय पुत्र सीताराम निवासी ढकरानी पावटा रोडा पेट्रोल पंप के पास विकासनगर जनपद देहरादून को मय चोरी के सामान एवं घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*नाम पता अभियुक्त -*
1-बबलू पुत्र श्री रतन सिंह निवासी ढकरानी कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 55 वर्ष,
2- विजय पुत्र सीताराम निवासी ढकरानी पावटा रोडा पेट्रोल पंप के पास विकासनगर जनपद देहरादून

*विवरण माल –*
01-एक हथौडा व एक ताला टूटा हुआ
02- एक गैस चूल्हा,
03-एक स्टोव नीला रंग,
04–06 पंखुडिया पंखे की
05-एक सफेद रंग की बाल्टी,
06-एक नीले रंग का ड्रम,
07- एक बांस की घोडी (सीडी),
08- एक प्लास्टिक का डिब्बा
09- घटना में प्रयुक्त वाहन सं0 UK07DS6924 TVS

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त*
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकी की जा रही है।
*पुलिस टीम*
01-उ0नि0 सनोज कुमार चौकी प्रभारी हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून।
02- कानि0 412 अनिल सालार कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Copyright © 2024

To Top