रिपोर्ट : राहुल बहल
पुलिस ने गौकशी के एक और आरोपी के पैर में मारी गोली, दो गिरफ्तार, कुंजा ग्रांट की घटना
पछवादून में अब गौकशी करने वालों की खैर नहीं है पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में दिखाई दे रही है।
आज फिर सुबह सुबह कुंजा ग्रांट में हुई मुठभेड़ मे सहसपुर क्षेत्र में हुई गौकशी की घटना के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किये गये जहाँ एक आरोपी के पैर पर गोली मारी गई है।
दरअसल धर्मावाला चेकपोस्ट पर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस के रोके जाने पर न रुककर विकासनगर क्षेत्र की तरफ भाग रहे थे जिसपर पुलिस टीमों द्वारा पीछा करने पर कुँजा ग्रांट गांव के पास जंगल में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिरने पर पुलिस टीम पर बदमाशों द्वारा फायर किया गया, पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा करने पर जवाबी फायरिंग में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई।
पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़ मे 01 बदमाश घायल हो गया बदमाश के पैर पर गोली लगी है। दूसरा मौके से भाग गया जिसे पुलिस ने कुछ ही देर में घेरघोट कर दबोच लिया।
मुठभेड़ में घायल बदमाश को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी हॉस्पिटल विकासनगर भर्ती कराया गया। विकासनगर पहुंचकर एसपी देहात द्वारा हॉस्पिटल में अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली गई।
मामले में एक दिन पूर्व मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार अभियुक्त उस्मान से पूछताछ में गौकशी की घटना में आज गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया था। मुठभेड़ में घायल बदमाश व गिरफ्तार अभियुक्त सहसपुर में हुई गौकशी की घटना में शामिल थे। मुठभेड़ मे घायल बदमाश से एक देसी तमंचा व खोखा कारतूस बरामद किया गया।
मुठभेड़ मे गिरफ्तार अभियुक्त
1_मुजम्मिल पुत्र असलम निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर देहरादून।(घायल,पैर पर गोली लगी)
2_उजेयफ पुत्र रहीश निवासी रायपुर बेहड़ थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश।
