रिपोर्ट : राहुल बहल
बुधवार रात को आए मामूली से तूफान में डाकपत्थर सेकेंड क्लब की छत पर लगी स्टील सीट बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई हैं।
दरअसल जुगाड़ बाजी कर मरम्मत के नाम पर लगाई गई ये स्टील सीट इतनी हल्की क्वालिटी की थी कि मामूली से हवा तूफान को भी झेल नहीं पाई वो अलग बात है कि इस तूफान में आम का बोर भी ढंग से नहीं झड़ पाया। आपको बता दें तमाम कार्यक्रमों के आयोजन के लिये सिंचाई विभाग की कमेटी को इस सेकेंड क्लब से अच्छा खासा मुनाफा होता है। अब स्टील सीट के इस तरह से उखड़ जाने पर सवाल उठ रहे हैं।
