DEHRADUN NEWS

Breaking News : सहसपुर थाना पुलिस ने 1 किलो 46 ग्राम अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त को शंकरपुर से किया गिरफ्तार

रिपोर्ट : राहुल बहल

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार नशा तस्करो के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना सहसपुर पुलिस द्वारा एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 किलो 46 ग्राम अवैध चरस बरामद*

माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान को सफल बनाने के तहत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया गठित पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद्व अभियान चलाकर कार्यवाही हेतु मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने एंव संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड हेतु अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर रवाना किया गया।
जिसके क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत करते हुए सुरागरसी/पतारसी करते हुए दिनांक 28-03-2025 को चैकिंग के दौरान शंकरपुर स्थित मंदिर के पास से अभियुक्त राकेश दास पुत्र श्री रामदास निवासी ग्राम झिमराड़ी थाना बड़कोट जनपद उत्तरकाशी उम्र 38 वर्ष को मय 1 किलो 46 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्व थाना सहसपुर में मु0अ0सं0- 68/2025 धारा 8/20 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

*नाम पता अभियुक्त*
1. राकेश दास पुत्र रामदास निवासी ग्राम झिमराड़ी थाना बड़कोट जनपद उत्तरकाशी उम्र 38 वर्ष
*आपराधिक इतिहास*
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*बरामद माल*
01- 1 किलो 46 ग्राम अवैध चरस

*पुलिस टीम*
01-श्री शंकर सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर
02-व0उ0नि0 विकास रावत थाना सहसपुर जिला देहरादून।
03- हेड कानि0 333 जितेंद्र कुमार थाना सहसपुर जिला देहरादून।
04- कानि0 1105 नरेश पंत थाना सहसपुर जिला देहरादून।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Copyright © 2024

To Top