रिपोर्ट : राहुल बहल
हे भगवान देखकर यक़ीन नहीं होता, क्या ये डाकपत्थर का वही शिशु विद्या मंदिर स्कूल है जिस पर हमें गर्व होता था, जहाँ सख्त अनुशासन सर्वोपरि था, लेकिन आज उस स्कूल की मान मर्यादा की इस तरह से धज्जियां उड़ते देखना अत्यंत पीड़ा दायक है, मुख्यमंत्री जी आपसे अनुरोध है कि आप स्वयं इस मामले का संज्ञान लें। इस स्कूल में प्रबंधन कमेटी पर तमाम आरोप लग रहे हैं, लंबे समय से स्कूल की प्रबंधन कमेटी मनमानी कर रही है और लगातार तानाशाही भरे निर्णय लिये जा रहे हैं, सालों से प्रबंधन कमेटी में जमें हुए लोग अन्य विभागों के सामान्य से कर्मचारी बताये जा रहे हैं, जिन्हें शिक्षा क्षेत्र का तनिक भी अनुभव नहीं है, हाल ही में प्रबंधन कमेटी ने स्कूल से दस शिक्षकों और दो चतुर्थ श्रेणीं कर्मचारियों को बाहर कर दिया, जिसके बाद पीड़ित शिक्षकों ने स्कूल के गेट पर धरना शुरू कर दिया था, इससे पहले भी सालों से इस स्कूल में सेवाएं दे रहे शिक्षकों को प्रबंधन कमेटी बाहर का रास्ता दिखा चुकी है, हालांकि कुछ मामलों में शिक्षकों की गलती भी हो सकती है। मामले में प्रबंधन कमेटी से बातचीत के लिये आज जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक प्रेमलाल भारती स्कूल पहुंचे जहां का नज़ारा कैसा था आप खुद ही देख लें।
