रिपोर्ट : राहुल बहल
थाना सेलाकुई पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को 12.29 ग्राम अवैध स्मैक के साथ किया गिरफ्तार
सेलाकुई थाना पुलिस ने उच्चाधिकारीयों के दिशा निर्देश पर एक अभियुक्त को डिक्सन कम्पनी के निकट स्थित मिलिट्री ग्राउण्ड के पास से चैकिंग के दौरान 12.29 ग्रा0 अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना नाम साहिल बताया गया। अभियुक्त नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये अभियुक्त द्वारा स्थानीय नशेडियों से कम दामों में उक्त स्मैक को खरीदकर उसे महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की योजना थी। इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त साहिल बड़ा रामपुर सहसपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। बरामद 12.29 ग्राम अवैध स्मैक अनुमानित कीमत लगभग साढे 03 लाख रू0 बताई जा रही है।
