रिपोर्ट : राहुल बहल
शिमला बाइपास के तिपरपुर में एक व्यक्ति को शराब के नशे में सांड के साथ छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। सांड के सामने बाहुबली बन रहे इस व्यक्ति को सांड ने सींग से उठाकर जमीन पर पटक दिया। जिसके बाद इस व्यक्ति का सारा नशा उतर गया और सांड के हमले में ये व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। ऐसे में स्थानीय स्तर पर विनोद तोमर, भरतेश गुप्ता, बीरबल सिंह, अजय कुमार, सुमित सिंह, सुनिल तोमर, सत्येन्द्र आदि लोगों ने इस व्यक्ति की हालत बिगड़ती देख फोन कर मौके पर 108 को बुलाया जिसके माध्यम से बदहवास हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर में घायल व्यक्ति को उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
