रिपोर्ट : राहुल बहल
कहा जाता है कि संयम और शिष्टाचार आपके स्वभाव में होता है जो आज विकासनगर नगरपालिका में देखने को मिला। दरअसल हाल ही में संपन्न हुए निकाय चुनाव प्रचार के दौरान काफी सुना गया था कि विकासनगर के नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष धीरज बाॅबी नौटियाल सरल स्वभाव के धनी है
लेकिन आज ये कथन तब सत्य पाया गया जब नगरपालिका कार्यालय में कुछ लोगों के साथ मीटिंग में होने के बावजूद उन्होंने एक बुजुर्ग महिला को दरवाजे के पास खड़ा देखा तो झट से बुजुर्ग महिला को अपने पास बुला लिया और मीटिंग में चल रहे विषय को छोड़ कर उनकी परेशानी को पूरी विनम्रता के साथ ससम्मान सुना उन्होंने बुजुर्ग महिला को उनके कार्य के लिये पूरी तरह से आश्वस्त किया।
दरअसल बुजुर्ग महिला बड़े ही संकोच के साथ अपनी विकलांग बेटी के प्रमाण पत्र के संबंध उनसे मिलने पहुँची थी। इस दौरान धीरज बाॅबी नौटियाल ने जिस सहजता के साथ बुजुर्ग महिला से बातचीत की उससे बुजुर्ग महिला थोड़ी भावुक हो गई। उसके बाद ये बुजुर्ग महिला का धीरज बाॅबी नौटियाल के प्रति विश्वास ही था जो उन्होंने बिना किसी झिझक के निसंकोच धीरज बाॅबी नौटियाल से बातचीत की और बड़े ही प्रेम भाव से उनके समक्ष अपनी बात रखी।
