रिपोर्ट : राहुल बहल
विकासनगर में शुरू हुई प्रशासन की बुलडोजर कार्यवाही, हाई कोर्ट नैनीताल के आदेश पर चलाया प्रशासन ने पीला पंजा, हाईकोर्ट में चल रहे उर्मिला थापा बनाम सरकार वाद में हो रही कार्रवाई, सरकारी भूमियों पर हुए अवैध कब्जों को हटाने को बाध्य हुअ प्रशासन, विरोध में उतरे लोग लोगों का आरोप बिना नोटिस दिये अचानक की जा रही कार्यवाई, लगभग 540 आवासीय व व्यवसायिक भवन इस कार्यवाही में किये जायेंगे ध्वस्त विकासनगर के डाकपत्थर, कटापत्थर, नवाबगढ़, भीमा वाला, लक्ष्मीपुर आदि कई इलाकों में चलेगी कार्यवाई, प्रशासन ने कई विभागों के अधिकारियों के साथ कार्यवाई के लिये बनाई टीम, कार्यवाई के लिये भारी पुलिस बल मौजूद
