रिपोर्ट : राहुल बहल
पछवादून में आज फिर एक सड़क हादसा हो गया, दरअसल दून पौंटा राष्ट्रीय राजमार्ग के सेलाकुई में आज एक हरियाणा रोडवेज बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए। बस में 40 लोग सवार थे। संयोग से एक बाइक आगे चल रही थी और बस के आगे बाइक का पिछला हिस्सा फंस गया जिसके चलते बमुश्किल किसी तरह बस रूक गई गनीमत ये रही की हादसे में बाइक सवार व्यक्ति रामकिशोर बाल बाल बच गये। स्थानीय लोगों ने किसी तरह हाथों से खींच कर बस के अगले हिस्से में फंसी बाइक को बाहर निकाला। मौके पर पहुँची सेलाकुई थाना पुलिस ने बस और बाइक को सड़क से किनारे करवाया।
