रिपोर्ट : राहुल बहल
बुधवार रात को शक्ति नहर में गिरी ऑल्टो कार को एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से देररात को निकाला गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी जबकि मृतक महिला के दो बच्चे और पति हादसे में डूबने से बचे जिनकी बमुश्किल जान बच पाई, लेकिन महिला कार में ही फंसी रह गई थी, हादसे का शिकार परिवार ढकरानी का रहने वाला बताया जा रहा है जो विकासनगर से ढकरानी की ओर जा रहे थे।
