रिपोर्ट : राहुल बहल
कोतवाली विकासनगर क्षेत्र से नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार जेल भेज दिया है।
दरअसल 14:12:24 को उक्त नाबालिग लड़की रोज की तरह अपनी जोब पर पौंटा हिमाचल प्रदेश गई थी जिसके वहाँ से ना लौट पाने पर परिजनों ने कोतवाली विकासनगर में अज्ञात में अभियोग पंजीकृत कराया था। मामले में पीड़िता की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया साथ ही संदिग्ध मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाये गये। इसी क्रम में पुलिस ने सुरागरसी करते हुए लंबे समय के बाद आरोपी के कब्जे से अपहर्ता पीड़िता को लखनऊ ट्रांसपोर्ट नगर से बरामद किया साथ ही आरोपी अभियुक्त रज्जन द्विवेदी निवासी थानगांव सीतापुर up को गिरफ्तार किया गया। जानकारी करने पर पता चला की अभियुक्त पहले से ही शादी शुदा है और दो बच्चों का बाप है जो कि नाबालिग पीड़िता के साथ पौंटा में जोब करता था जहाँ जल्दी ही आरोपी ने नाबालिग लड़की से दोस्ती कर उसे अपने झांसे में ले लिया था। पुलिस ने पाॅक्सो सहित अन्य संगीन धाराओं की बढ़ोत्तरी कर आरोपी अभियुक्त को जेल की हवा खाने भेज दिया है।
