रिपोर्ट : राहुल बहल
विधानसभा में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ी देशी मुद्दे पर विवादित टिप्पणी करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मंत्री प्रेमचंद के प्रति लोग आक्रोशित हैं लिहाजा उनका भारी विरोध देखने को मिल रहा है।
विकासनगर के डोगररा मार्केट पर पूर्व सैनिकों ने भी मंत्री प्रेमचंद के प्रति अपना विरोध प्रकट किया। पूर्व सैनिकों ने मंत्री प्रेमचंद के प्रति नारेबाजी करते हुए उनके पुलते को आग के हवाले कर दिया। पूर्व सैनिकों ने कहा जो उत्तराखण्ड का पहाड़ीयों का सम्मान नहीं कर सकता उसे सरकार में रहने का कोई हक नहीं है ऐसे आदमी को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।
