रिपोर्ट : राहुल बहल
मीडिया में प्रकाशित खबरों और जन दबाव का एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिला है, दरअसल सहसपुर विधानसभा के बटोली गाँव में आपदा के कारण शेरूखाले में खाई के रूप में उपजी रास्ते की समस्या का मामला उछलता देख जिम्मेदारों को इस मामले का संज्ञान लेना ही पड़ा। सहसपुर विधायक सहदेव पुंडिर एवं बटोली गाँव से संबंधित ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पूरी समस्या से अवगत कराया, साथ ही ज्ञापन के माध्यम से बटोली और कोटी गाँव के बीच एक झूला पुल बनाने या ग्रामीणों को विस्थापित किये जाने की माँग रखी गई है।
