रिपोर्ट : राहुल बहल
जीवनगढ की पीठ वाली गली वार्ड नंबर चौदह में घोर लापरवाही के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया जहाँ एक गाय ने ट्रांसफॉर्मर से लीक हो रहे करेंट की चपेट में आने से मौके पर ही दम तोड़ दिया घटना में गाय स्वामी भी करेंट की चपेट में आया लेकिन भाग्य से बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना के बाद मौके पर पहुँची डाकपत्थर चौकी पुलिस एंव विद्युत कर्मचारियों ने शट डाउन लेकर गाय के शव को वहाँ से हटाया।
दरअसल आबादी के बीचों बीच बेहद व्यस्त इस चौक नुमा स्थान पर एक ट्रांसफॉर्मर बहुत पहले से लगा हुआ है, जिसके नीचे जबरन एक गड्ढा जल निकासी के लिये बनाया गया है और कुछ घरों से निकलने वाला गंदा पानी यहाँ एकत्रित होता आ रहा है, जिसके चलते पिछले लंबे समय से गंदगी एवं तमाम समस्याएँ इस स्थान पर पैदा हो रही थी, हद तो तब हुई जब यहाँ जलभराव होने के कारण ट्रांसफॉर्मर से करेंट भी आसपास में फैलने लगा जिसकी कई मौको पर संबंधित विभागों में शिकायत भी स्थानीय लोगों द्वारा की गई लेकिन समय रहते किसी ने इस समस्या की सुध नहीं ली और जबरन गंदा पानी ट्रांसफॉर्मर के नीचे छोड़ा जाता रहा। बताया जा रहा है कि यहाँ जल संस्थान की पेयजल लाइनें भी क्षतिग्रस्त हैं जिनसे निकलने वाला पानी भी यहाँ इकट्ठा होता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ मौको पर स्थानीय लोगों की बकरियाँ एवं अन्य पालतू जानवर भी यहाँ करेंट की चपेट में आये हैं लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गी। हैरानी कि बड़ी बात यह कि इस जगह पर मोहल्ले के छोटे छोटे बच्चे भी खेलते रहते हैं और लोगों का आना जाना भी लगा रहता है लिहाजा कभी भी यहाँ बड़ा हादसा घट सकता है बावजूद इसके लापरवाही बरती गई बहरहाल आज के घटनाक्रम के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष देखा गया साथ ही स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग एंव जल संस्थान के प्रति भी अपनी कड़ी नाराजगी प्रकट की है।
