रिपोर्ट : राहुल बहल
- सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति द्वारा जौनसार बावर की महिलाओं एवं गोर्खाली समुदाय पर अश्लील टिप्पणी करने के मामले में स्थानीय लोग खासे आक्रोशित हो गये हैं। मामले में आरोपी के खिलाफ़ सख्त कार्यवाई की माँग को लेकर चकराता क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों ने चकराता छावनी परिषद शहीद स्मारक के पास विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश प्रकट किया। आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी एवं सख्त कार्यवाई की माँग करते हुए अनिल चांदना, भारत चौहान, राजवीर राठौर, केसर सिंह चौहान, जयपाल सिंह चौहान आदि लोगों ने प्रशासन से माँग की है कि अविलंब आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाई की जाये अन्यथा लोग बड़े आंदोलन लो बाध्य होंगे।
