रिपोर्ट : राहुल बहल
बेटे पर मां को जिंदा जलाकर हत्या करने का आरोप, हरबर्टपुर में आग से संदिग्ध हालात में महिला की हुई थी मौत, आरोपी बेटा फरार, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
हरबर्टपुर के रामबाग, वार्ड संख्या-05 स्थित मीना जैन वाली गली में शनिवार को एक घर में आग लगने से एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मृतका के बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, जलकर मृत पाई गई महिला की पहचान सुरेशो देवी उर्फ वंदना राणा (उम्र लगभग 51 वर्ष) के रूप में हुई है। उनकी शिनाख्त उनके पति संजय सिंह राणा द्वारा की गई, जो एक पूर्व सैनिक हैं और वर्तमान में डाकपत्थर बैराज में कार्यरत हैं।
घटना की सूचना मिलते ही विकासनगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे में महिला का शव बुरी तरह जली हुई अवस्था में मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही, घटनास्थल को सील कर दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि घटना के वक्त घर में केवल मृतका और उनका बेटा मनमोहन राणा मौजूद था। मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
प्रभारी के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही घटना के पीछे की असल वजह स्पष्ट हो सकेगी। मामला पूरी तरह गंभीर और संवेदनशील है, जिसकी तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है।
