रिपोर्ट : राहुल बहल
डाकपत्थर बस अड्डे के पास यमुना नदी में अवैध खनन का नंगा नाच खुल्लम खुल्ला चल रहा है। यहाँ दिन रात तमाम प्रतिबंधित टमटम (देशी जुगाड़) के माध्यम से यमुना नदी को लगातार जख्मी किया जा रहा है।
24 घंटे दर्जनों ट्रैक्टर यहाँ से RBM और छनी बजरी ढो रहे हैं, इस अवैध उपखनिज का बस अड्डे से लगते जीवनगढ के इलाके में ही अवैध रूप से भंडारण किया जा रहा है। इस गोरख धंदे के शोर से बस अड्डे के पास वाली जीवनगढ की बस्ती और डाकपत्थर की ऑफिसर कॉलोनी के लोगों का लंबे वक़्त से जीना दूभर हो गया है, जिनका दिन का चैन और रातों की नींद हराम हो गई है, हैरानी की बात है कि स्थानीय प्रतिष्ठित लोगों की तमाम शिकायतों के बावजूद भी कहीं कोई फर्क नहीं पड़ रहा है जैसे की ये स्थान भारत देश की सीमा से बाहर हो जिसके चलते कानून के लंबे हाथ यहाँ तक नहीं पहुँच पा रहे हैं। कमाल की बात ये कि यमुना नदी में इस स्थान पर कोई खनन पट्टा या किसी तरह की खनिज चुगान की कोई अनुमति भी नहीं है बावजूद इसके नजारे आपके सामने हैं, लेकिन मजाल है जिला खान विभाग की जो एक ट्रैक्टर या टमटम भी पकड़ के दिखादे।
