रिपोर्ट : राहुल बहल
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर पछवादून में भी जन भावनाएं भड़की हुई हैं। पछवादून के विकासनगर, डाकपत्थर, सहसपुर, सेलाकुई आदि बाज़ार शुक्रवार को विरोध स्वरूप बंद रखे गये। विकासनगर बाज़ार के तमाम व्यापारियों और राजनैतिक दलों ने एक जुट होकर पहाड़ी गली चौक पर आतंकवाद का पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेस नेता संजय किशोर ने कहा कि पूरा देश सरकार से बदला लेने की उम्मीद कर रहा है, निश्चित ही एक ठोस कार्यवाई सरकार को पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ़ अमल में लानी चाहिए।
