रिपोर्ट : राहुल बहल
आज फिर हो गया डंफर से सड़क हादसा, शिमला बाइपास के बड़ोवाला में पलट गया अनियंत्रित डंफर, तेज रफ्तार और ओवरलोड बना हादसे की वजह, डंफर पलटने से यातायात रहा बाधित, डंफर चालक ने कूद कर बचाई जान, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सड़क से हटवाया डंफर, खनन से लदे डंफर वालों की धमाचौकड़ी से स्थानीय लोग परेशान, पहले भी कई बार हो चुके हैं हादसे
