रिपोर्ट : राहुल बहल
जिला खान विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग की कुंभकरणी नींद के चलते डाकपत्थर में अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्राली वालों का उत्पात अपने चरम पर चल रह है। दुर्भाग्य से सिस्टम के लंबे हाथ अवैध खनन करने वालों तक नहीं पहुँच पा रहे हैं।
यमुना नदी से बस अड्डे के पास वाली बस्ती से ये ट्रैक्टर ट्राली दिन रात बुल्स ट्रैक्टर के माध्यम से RBM ढो रहे हैं और दूर तक इन्हें कोई रोकने टोकने वाला नहीं दिख रहा है, बस अड्डे के पास वाली जीवनगढ बस्ती और डाकपत्थर की उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम एवं सिंचाई विभाग की कॉलोनीयों के लोगों का अवैध खनन की इस धमा चौकड़ी से जीना दूभर हो गया है।
इतना ही नहीं बेतरतीब ढंग से बेहद लापरवाही के साथ चलाये जा रहे इन ट्रैक्टर ट्राली की वजह से लगातार हादसे होते रहते हैं, लोगों के बीच एक अलग ही डर का माहौल बना हुआ है, ताजा मामला मंगलवार सुबह-सुबह का है जब पुलिस चौकी डाकपत्थर के ठीक सामने ओवरलोड RBM लेकर जा रहा एक ट्रैक्टर ट्राली तेजी व लापरवाही के कारण सड़क पर पलट गया, पास में ही स्कूल जाने वाले बच्चे भी खड़े थे गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। शोर सुनते ही पुलिस चौकी से निकलकर पुलिस कर्मचारी भी घटना स्थल पर पहुँचे जहाँ काफी भीड़ भाड़ मौके पर जमा हो गई। डाकपत्थर सरकारी कालोनियों के लोगों ने इस दौरान जिला खान विभाग सहित स्थानीय प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए उन्हें जमकर कोसा, कालोनियों के लोगों ने खनन व्यापारियों का जमकर विरोध किया, जिसपर उल्टा डाकपत्थर के लोगों को खुली धमकीयां सुनने को मिली, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे मुहावरे को चरितार्थ करते हुए खनन व्यवसायी विरोध करने वाले कॉलोनी के लोगों पर ही हावी हो गए, वैसे इस दौरान तुरंत ही कहीं से एक JCB मशीन भी मौके पर पहुँच गई और तुरंत ही उक्त ट्रैक्टर ट्राली को वहाँ से हटाकर डाकपत्थर पुलिस चौकी में खड़ा किया गया। मामले में काॅलोनी वासी सरकारी कर्मचारियों के बीच काफी रोष पनप रहा है लिहाजा बड़े एक्शन की तैयारी शुरू हो चुकी है।
