रिपोर्ट : राहुल बहल
ऋषिकेश में नगर निगम मतगणना के दौरान एक सरकार कर्मचारी से अभद्र व्यवहार के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। दरअसल पीड़ित कर्मचारी डाकपत्थर निवासी सुनील कुमार उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम में कार्यरत बताया जा रहा है।
घटना का वीडियो वायरल होने से पीड़ित कर्मचारी के परिवार को गहरा आघात पहुँचा है। साथ ही UJVNL भी खासा आक्रोशित है। ऐसे में घटना के विरोध में उत्तराखण्ड उर्जा कामगार संगठन एवं संयुक्त मोर्चा ने डाकपत्थर स्थित मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जहाँ से मांग की जा रही है कि जब तक सरकार एवं चुनाव आयोग द्वारा दोषीयों पर सख्त कार्यवाई नहीं कि जाती आंदोलन जारी रहेगा।
संगठन के नेता विशाल गुप्ता ने बताया की हम सरकार से चुनावों के दौरान भविष्य में UJVNL से किसी भी कर्मचारी की ड्यूटी नहीं लगाये जाने की भी मांग सरकार से करते हैं साथ ही चेतावनी दी है कि अगर जल्दी ही कार्यवाई नहीं हुई तो उर्जा के तीनों निगम मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे। वहीं दीप चंद जोशी सहायक अभियंता घटना के वक्त मौके पर थे जिन्होने पूरा मंजर बताया।
मामले में धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कार्यवाई के लिये एक ज्ञापन महाप्रबंधक यमुना वैली को सौंपा है।
