रिपोर्ट : राहुल बहल
डाकपत्थर में UJVNL का अपना अलग ही राग, राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर के पास शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य बीच में ही रूका, पूछे जाने पर अधिशासी अभियंता बोले ईद की छुट्टी के कारण बंद हुआ था निर्माण कार्य, सड़क निर्माण पर उठ रहे सवाल
राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर को जाने के लिये एक CC रोड का निर्माण कार्य कुछ दिनों पहले शुरू किया गया था, जहाँ आरोप लगे कि उक्त निर्माण कार्य मानकों के विपरीत किया जा रहा है, सवाल उठे तो अचानक ही इस सड़क का निर्माण कार्य बीच में ही रोक दिया गया, हालांकि निर्माण कार्य बंद किये जाने का कारण ईद की छुट्टी होना बताया जा रहा है, लेकिन ईद को बीते भी अब लंबा समय हो गया है बावजूद इसके सड़क निर्माण कार्य पुनः शुरू नहीं हो पाया, उक्त सड़क का कार्य बीच में ही अटका हुआ है, अब क्यों इस सड़क का निर्माण कार्य रोका गया कब से पुनः शुरू होगा और क्या सच में यहाँ अनियमितता बरती जा रही थी ये जाँच का विषय जरूर बना हुआ है। सवाल पूछे जाने पर संबंधित अधिशासी अभियंता महेश अधिकारी ने बताया कि उक्त निर्माण कार्य ईद की छुट्टी के कारण बंद किया गया था। जिसे जल्दी ही शुरू कर दिया जायेगा। वहीं निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने के सवाल पर उन्होंने बताया कि हमने सेंपल टैस्ट के लिये भेजे हैं टैस्ट रिपोर्ट आने बाद ही कुछ बता पायेंगे।
आपको बता दें डाकपत्थर बैराज पार्क से महाविद्यालय तक लगभग दो किलोमीटर लंबा अत्यंत महत्वपूर्ण ये सड़क निर्माण कार्य उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा एक फर्म विशेष के माध्यम से कराया जा रहा था जो अब सवालों के घेरे में है। हालांकि अधिशासी अभियंता से फोन पर हुई बातचीत के बाद मौके अब सड़क निर्माण कार्य दोबारा शुरू किये जाने की दिशा में कुछ हलचल होती देखी जा रही है।
