रिपोर्ट : राहुल बहल
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मामले में UKD का आक्रोश भी बढ़ता ही जा रहा है। UKD ने अब इस मामले में भाजपा के अन्य नेताओं को लपेटना भी शुरू कर दिया है। इस मामले में UKD ने अब विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान को घेर लिया है।
UKD के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र कुकरेती के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए शहीद स्मारक से विधायक मुन्ना सिंह चौहान के विकासनगर स्थित आवास पर कूच कर दिया और विधायक चौहान की अनुपस्थिति में उनके घर के बाहर एक कारण बताओ पत्र चस्पा कर दिया जिसके माध्यम से UKD ने विधायक चौहान से सवाल पूछा कि जब सदन के अंदर पर्वतीय मूल के लोगों को मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा अपशब्द कहे जा रहे थे, उत्तराखण्ड की मर्यादा को तार तार किया जा रहा था तो खुद पर्वतीय मूल से होने का बावजूद आप चुप क्यों रहे।
