रिपोर्ट : राहुल बहल
इतनी खुशी तो इस परिवार को शायद कभी अपना चुनाव जीतने पर भी नहीं मिली होगी जितनी की धीरज बाॅबी नौटियाल के चुनाव जीतने पर हुई है।
जी हां कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात एवं उनका परिवार लंबे समय बाद बेहद खुश नजर आया है। ये तस्वीरें उस बहुमूल्य पल की हैं जब धीरज बाॅबी नौटियाल मतगणना स्थल से विजय हासिल कर बाहर निकले जहाँ नवप्रभात अपनी पत्नी और पुत्री के साथ धीरज बाॅबी नौटियाल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और जैसे ही धीरज बाॅबी नौटियाल बाहर आये तो समर्थकों की भीड़ के हुजूम ने उन्हें घेर लिया बावजूद इसके सबसे पहले वह अपने राजनैतिक गुरु से ही मिलने पहुँचे ये नजारा अत्यंत भावनात्मक था जब उन्होंने नवप्रभात एवं उनकी पत्नी रूपा शर्मा के चरण छूए और उन्होंने धीरज बाॅबी नौटियाल को गले से लगा लिया और फूल मालाएं पहनाकर अपना प्यार उन्हे दिया। इस दौरान रूपा शर्मा की आंखें छलक उठी और धीरज बाॅबी नौटियाल भी अपने आंसू नहीं रोक पाये।
