रिपोर्ट : राहुल बहल
विकासनगर नगरपालिका चुनाव के लिये जहाँ कल भाजपा ने बाज़ार क्षेत्र में दमखम दिखाया वहीं आज धीरज बाॅबी नौटियाल के समर्थकों ने भी जन संपर्क के लिये बाज़ार में एक रैली का आयोजन किया इस दौरान बाज़ार क्षेत्र के व्यापारी वर्ग ने बाॅबी नौटियाल का फूल मालाओं से खूब स्वागत सम्मान किया उन्होंने बुजुर्गों के चरण छूकर जीत का आशीर्वाद लिया।
बाॅबी नौटियाल के समर्थन में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह एवं नवप्रभात ने भी आज मोर्चा संभाला और हाथ जोड़कर जनता से बाॅबी नौटियाल को जीताने की अपील की।
इस मौके पर प्रीतम सिंह ने मीडिया से कहा कि बाॅबी नौटियाल विकासनगर का बेटा है जिन्हें लंबा राजनैतिक अनुभव है वह अध्यक्ष पद के लिये सबसे सुयोग्य प्रत्याशी हैं। इस मौके पर प्रीतम सिंह ने प्रदेश सरकार पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाये उन्होंने कहा ये सरकार हर क्षेत्र में विफल है। उन्होंने कहा प्रदेश के एक मंत्री पर आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं न्यायालय भी मंत्री पर मुकदमा चलाने की अनुमति सरकार से मांग रहा है लेकिन सरकार पूरे मामले में मौन बनी हुई है।
वहीं इस मौके पर नवप्रभात ने कहा कि विकासनगर चुनाव में जन समर्थन के जुलूस निकालने की हमारी पुरानी परंपरा रही है, उन्होंने कहा बाॅबी नौटियाल व्यवहारिक है वह जनता के लिये खड़े होने वाला होनहार नेता है जो विकासनगर की समस्याओं को समझता है।
