रिपोर्ट : राहुल बहल
लो जी विकासनगर में अवैध खनन ने अब और विकराल रूप ले लिया है अब ओवरलोड का खतरनाक खेल भी शुरू हो गया है।
दावे के साथ कहा जा सकता है कि ऐसे ओवरलोड वाहनों के पास सही से कोई रवन्ना अनुमति वगैरह भी नहीं होगी। इस डंफर में भरा हुआ खनिज RBM दिख रहा है मतलब कि ये खनिज यमुना नदी से बिना छाने सीधा उठाया गया है जिसे कि संभवतः कैंचीवाला में धदक रहे क्रशर प्लांटस् पर ले जाया जा रहा होगा। दरअसल आजकल रात भर अवैध तरीके से RBM सैकड़ों डंफर के रूप में कैंचीवाला में स्थित क्रेशर प्लांटस् पर पहुँचाया जा रहा है जहाँ से इससे अलग अलग तरह का खनिज बनाकर करोड़ो के वारे न्यारे किये जाते हैं।
जाहिर सी बात है जब इतनी दूर से RBM खरीदा जायेगा तो ये तो बहुत मंहगा पड़ेगा ऐसे में ये मंहगा ना पड़े सिर्फ भाड़े में काम चल जाये इसके लिये विशेष जुगत लगाई गई है उस जुगत को ही अवैध खनन कहा जा सकता है। इस पूरे खेल को सेटिंग गेटिंग के दम पर एक सिंडिकेट अंजाम दे रहा है। हालांकि रात भर संबंधित विभाग गश्त करने अवैध खनन पर अंकुश लगाने का दावा कर रहे हैं लेकिन हालात आपके सामने हैं सब खुल्लम खुल्ला चल रहा है मजाल है किसी की कोई इन्हें रोक कर भी दिखा दे।
