रिपोर्ट : राहुल बहल
हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखण्ड की सीमा में यमुना नदी से भारी मात्रा में बरामद गौवंश के मामले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिये किसी बड़े षड्यंत्र की साजिश रचे जाने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल ईद के मौके पर विकासनगर क्षेत्र ही नहीं बल्कि विकासनगर में यमुना नदी के उस पार पौंटा हिमाचल प्रदेश में भी आज भारी मात्रा में गौवंश के अवशेष बरामद किये गये हैं, जिसके बाद हिंदू समुदाय के लोग भड़क उठे और लोगों का भारी हुजूम सड़कों पर उमड़ गया, आक्रोशित भीड़ की ओर से कड़ा विरोध प्रदर्शन इस मामले में देखने को मिला जिससे शासन प्रशासन के हाथ पांव फूल गये दिन भर वहाँ भी तनाव की स्थिति बनी रही। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है जैसे कि दोनों ही ओर जानबूझकर जन भावनाएं भड़काने की कोशिश की गई हो बहरहाल दोनों ही प्रदेश इस अतिसंवेदनशील मामले में बातचीत कर रहे हैं दोनों ही ओर प्रशासन द्वारा मामले की गंभीरता से जाँच पड़ताल की जा रही है, खुद SSP देहरादून शाम के वक़्त विकासनगर में ढालीपुर यमुना नदी के उस इलाके में पहुँचे जहाँ से आज गौवंश के अवशेष बरामद किये गये थे, इससे पहले हरबर्टपुर में उग्र प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठनों को पुलिस ने अपनी सूझबूझ से नियंत्रित किया।
