रिपोर्ट : राहुल बहल
खनन व्यपारीयों की देखिये हिम्मत विकासनगर बाज़ार में दौड़ा रहे खनिज से लदे ओवरलोड वाहन, लोग हो रहे परेशान, CM हेल्प लाइन पर की गई शिकायत, नंबर एक पुल से ढोया जा रहा खनिज, जिम्मेदार मौन
बेहद गैर जिम्मेदाराना तरीके से विकासनगर बाज़ार में दिन दहाड़े दौड़ाए जा रहे खनन के ओवरलोड वाहनों की खतरनाक गतिविधियों से तंग आकर हिंदू जन जागृति संगठन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने सीएम हेल्पलाइन पर एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि विकासनगर बाज़ार में अवैध रूप से खनन की ट्रैक्टर ट्रॉलीयों को बहुत तेजी से दौड़ा जा रहा है, नाबालिग बच्चे इन ट्रैक्टर को चलाते देखे जा रहे हैं, ऐसे में हमेशा यहाँ लोगों को जान का खतरा बना रहता है, इतना ही नहीं ही खनन सामग्री को बिना ढके ले जाया जा रह है जो उड़ कर टू व्हीलर चालकों की आंखों में लगता है जिससे आए दिन हादसे होते हैं, तमाम परेशानियों का सामना यहाँ जनमानस को करना पड़ता है, बेतरतीब ढंग से चल रहे खनन के वाहनों से हमेशा डर का माहौल बना रहता है, तंग गलियों और सड़कों पर खनन के वाहनों से यातायात व्यवस्था भी चौपट हो रही है, अरविन्द शर्मा ने बताया कि खनन कार्यों में जुटे ये सारे वाहन नंबर एक पुल और नवाबगढ की ओर से आते हैं जिन्हें कोई रोकता टोकता नहीं है संबंधित विभाग इस समस्या पर मौन धारण किये हुए हैं।
