रिपोर्ट – राहुल बहल
विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा विकासनगर का जीवन स्तर शानदार ढंग से सुधारे जाने वाले बयान पर क्या बोल गये पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात
विकासनगर में निकाय चुनाव का पारा चरम पर है। इसी क्रम में दो रोज पहले विकासनगर में चुनाव प्रचार के दौरान विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने उनके द्वारा विकासनगर का जिवन स्तर शानदार ढंग से सुधारे जाने की बात कही है। उन्होंने बताया कि किस तरह से तमाम योजनाओं को परवान चढ़ा कर उन्होंने यहाँ कार्य कराये हैं। अब उनके इस बयान पर कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने कहा कि जिवन स्तर अवस्थापना सुविधा के विकास और व्यापार एवं रोजगार के अवसर से सुधरता है और इस दिशा में कहीं कोई कार्य नहीं किया गया। लोग निजी स्तर पर खुद मेहनत कर रहे हैं उन्नति कर रहे हैं।
उन्होंने कहा ये कैसी उपलब्धि है कि एक जिला चिकित्सालय को प्राथमिक चिकित्सालय बना दिया गया, ये कैसी उपलब्धि है कि हरबर्टपुर की सिवरेज योजना को गड्ढे में डाल दिया गया, ये कैसी उपलब्धि है कि पेयजल की योजना तो आ रही है नई पेयजल लाइनें भी बिछ रही हैं लेकिन पेयजल के लिये कोई नया ट्यूबवेल नहीं लगा है।
