रिपोर्ट : राहुल बहल
प्रदेश में लंबे समय से चली आ रही भू क़ानून की मांग को आखिरकार आज मंजूरी मिल गई है। मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने पहाड़ की भावनाओं का सम्मान करते हुए बहु प्रतिक्षित भू क़ानून क़ो कैबिनेट से मंजूरी दे दी है। जल्द ही इस विषय को विधानसभा से भी पास करा लिया जायेगा। वरिष्ठ पत्रकार पंकज पंवार ने भू क़ानून से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु पर अपनी जानकारी साझा करते हुए कहा कि अब उम्मीद है सरकार की इस कोशिश से पहाड़ की बिकती जमीन पर रोक लग पायेगी। उन्होंने और क्या कुछ कहा आप भी सुनें।
