रिपोर्ट : राहुल बहल
वैसे तो आजकल हरबर्टपुर नगरपालिका चुनाव का माहौल कुछ ज्यादा ही गरम दिख रहा है। लेकिन इसी बीच चेहरे पर मुस्कुराहट ला दे एक ऐसा वीडियो हरबर्टपुर वार्ड नंबर दो से सामने आया है।
जहाँ भाजपा के सभासद पद के युवा प्रत्याशी सुरजीत सिंह बग्गा की टीम का मजेदार अंदाज सबको भा रहा है। बग्गा के पक्ष में क्या भाजपा पदाधिकारी और क्या कार्यकर्ता सभी मस्ती भरा माहौल बना रहे हैं। इस बीच खुद सुरजीत सिंह बग्गा भी भंगड़ा करते हुए दिखाई दिये। उनकी टीम का ये अंदाज अब जमकर वायरल हो रहा है।
वैसे वीडियो में माहौल ऐसा बनाया जा रहा है जैसे कि किसी को चिढ़ाया जा रहा है। खैर वो अलग विषय है बहरहाल आप भी देखें ये वीडियो और मजे लें “बग्गा भाई बल्ले बल्ले बाकी सब थल्ले थल्ले”
