रिपोर्ट : राहुल बहल
तो क्या विकासनगर में अवैध खनन के मामले में विधायक मुन्ना सिंह चौहान की नहीं सुन रहा प्रशासन, विधायक चौहान को नंबर एक पुल के पास खुद पकड़नी पड़ी खनन की ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली, नवाबगढ में अवैध खनन पर बिफरे विधायक मुन्ना सिंह चौहान, हड़कंप मचा तो अफरा तफरी में विधायक चौहान के पास पहुँचे पुलिस कर्मचारी, कहा चालीस मिनट से वेट कर रहा हूँ कोई पुलिस कर्मचारी नहीं पहुँचा, विधायक चौहान ने ढंग से ली पुलिस कर्मियों की क्लास, पूरा थाना लाइन हाजिर करने की दी चेतावनी, कोतवाल ने किसी अन्य को थमा रखा था अपना फोन विधायक चौहान की कोतवाल विकासनगर से नहीं हो पाई बात, भारी संख्या में दबंग पहुँचे थे ट्रैक्टर ट्राली छुड़ाने विधायक चौहान को देखकर लौटे, विधायक चौहान ने पुलिस को सभी को चिन्हित कर कार्यवाई करने के लिये कहा, पास में ही एक मामले में मोर्चरी पहुँचे थे विधायक चौहान
