रिपोर्ट : राहुल बहल
टिमली के जंगल में इन दिनों वन विभाग द्वारा जंगली जानवरों के पानी पीने के लिये किये गये इंतज़ाम शानदार हैं। आप देखिये टिमली रेंज के जंगल में जो कि एक प्रमुख एलीफेंट काॅरीडोर भी है वहाँ जंगली हाथियों का एक झुंड किस तरह से इस चिलचिलाती गर्मी से राहत पा रहा है, यहाँ हाथी के छोटे बच्चे पानी पीने के साथ ही उसमें अठखेलियाँ भी करते हैं, टिमली रेंजर मुकेश कुमार खुद जंगल में जंगली जानवरों के लिये बनाये गये इस तरह के जल कुंडों पर नजर रख रहे हैं ताकि जंगली जानवरों को पानी के लिये इधर उधर आबादी में भटकना ना पड़े उनके ये प्रयास वाकई प्रशंसनीय हैं। तमाम प्रजातियों के जंगली जानवर इन जल कुंडों से अपनी प्यास बुझा रहे हैं और पानी के लिये आबादी का रुख करने से बच रहे हैं।