रिपोर्ट : राहुल बहल
उत्तराखण्ड STF ने डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली की सूचना पर कार्य करते हुए बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया है। stf टीम ने 2 वन्य जीव तस्करो को सुरागरसी करते हुए कालसी से गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 02 अदद भालू पित्त (वजन 19 ग्राम व 08 ग्राम) व 03 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किए गए।
उक्त मामले में एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उत्तराखण्ड एसटीएफ को डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली से सूचना मिली कि चकराता,कालसी देहरादून क्षेत्र में वन्य जीव जन्तुओं के अंगो की अवैध तस्करी हो रही है, जिसे उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा अपने स्थानीय सूत्रों से मेैनुवली डेवलप किया गया, जिस पर दिनांक 25.02.2025 को कालसी क्षेत्र में जोहड़ी, कालसी चकराता मार्ग पर दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम कलम सिंह चौहान और संतु बताये जा रहे हैं जो कि चकराता के दुर्गम क्षेत्र बनियाना के रहने वाले हैं।
बरामद भालू पित्त को वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है इसका शिकार करना एक गम्भीर अपराध है, पकड़े गये तस्करों के विरुद्ध थाना कालसी देहरादून में वन्यजीव अधि0 (वाइल्ड लाइफ एक्ट) एवं आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। मामले के अन्य पहलुओं पर भी जाँच पड़ताल की जा रही है।
